rajnayan-becomes-president-of-district-cricket-association-viresh-becomes-tournament-committee-convenor
rajnayan-becomes-president-of-district-cricket-association-viresh-becomes-tournament-committee-convenor

राजनयन बने जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, वीरेश बने टूर्नामेंट कमेटी संयोजक

बेगूसराय, 02 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की नई इकाई का गठन शुक्रवार को विष्णुपुर स्थित शिव विलास पैलेस में आयोजित आमसभा में किया गया। बिहार क्रिकेट संघ की ओर से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सदानंद प्रसाद सिंह की देखरेख में संपन्न चुनाव में जिला क्रिकेट संघ के सभी क्लब अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता रंजीत कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राज नयन और इंदु मिश्रा ने नामांकन किया लेकिन इंदु मिश्रा द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद राज नयन सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार सिंह एवं संतोष कुमार ने नामांकन किया। जिसमें संतोष कुमार के नामांकन वापस लेने पर पवन कुमार सिंह सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव पद के लिए कन्हैया कुमार एवं भुवनेश्वर यादव ने नामांकन दाखिल किया, भुनेश्वर यादव के नामांकन वापस लेने से कन्हैया कुमार सचिव पद के लिए चुने गए। संयुक्त सचिव पद के लिए रूपेश कुमार और ललन राय ने नामांकन किया, लेकिन ललन राय के नामांकन वापस लेने बाद रूपेश कुमार को संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर अमित कुमार निर्विरोध चुने गए। चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला क्रिकेट संघ के नई कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक हुई। जिसमें सुनील सिंह को जिला क्लब प्रतिनिधि, रणवीर कुमार को खिलाड़ी प्रतिनिधि तथा मृत्युंजय कुमार वीरेश को टूर्नामेंट कमेटी का संयोजक बनाया गया। मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह एवं सभी क्लब के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in