rain-with-winds-in-purnia
rain-with-winds-in-purnia

पूर्णिया में हवाओं के साथ बारिश

पूर्णिया 27 मई (हि. स.) बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान के असर का हाई अलर्ट मौसम विभाग द्वारा पहले से जारी था। लोग पहले से सतर्क थे और कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन तथा दहशत के बीच यास तूफान के असर को भी लोगों ने नजरअंदाज नहीं किया और पहले से ही सतर्क हो गए। पूर्णिया में दो-तीन दिनों से मौसम बदला हुआ था ।कभी धूप कभी बादल परंतु आज संध्या 5:00 बजे से लगातार हवाएं चल रही है जिसकी गति 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार होगी और बारिश भी हो रही है ।हालांकि मूसलाधार बारिश नहीं है और ना ही तेज आंधी है या हवाओं का झोंका है। जिला प्रशासन ने पहले से ही सभी प्रखंडों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है। स्वास्थ्य विभाग तथा एसडीआरएफ की टीम भी तैयार है ।बिजली विभाग भी हाई अलर्ट पर है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य है ।सामान्य रूप से हवाओं का झोंका है तथा बारिश भी। एहतियात के तौर पर बिजली की लाइन काट दी गई है। शहर में एक तरह से रोशनी की कमी हो गई है । ऐसे ही लॉकडाउन के कारण बाजार में चहल कदमी कम है लेकिन तूफान और बारिश के चेतावनी ने शहर को और सुना कर दिया है। लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि 2 से 3 दिनों का यह मामला भी ईश्वर करें ठीक से निपट जाए और कोरोना के धमक के असर के बाद या प्राकृतिक धमक का असर ना हो तो ही सभी के लिए ठीक है। हिन्दुस्थान सामाचार/नंदकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in