railway-general-manager-inaugurated-automatic-washing-plant-etc-at-saharsa-station
railway-general-manager-inaugurated-automatic-washing-plant-etc-at-saharsa-station

रेल महाप्रबंधक ने सहरसा स्टेशन पर ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट आदि का किया लोकार्पण

सहरसा,13 मार्च(हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने शनिवार को अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में स्पेशल ट्रेन से सहरसा पहुंचे। यहां पहुंचने पर सर्वप्रथम स्काउट एंड गाइड्स के कैडेटों ने उनका भव्य स्वागत कर परेड की सलामी दी। रेल प्रबंधक श्री त्रिवेदी ने सर्वप्रथम वाशिंग पिट के बगल में बने बिहार का पहला ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट का उद्घाटन किया।जिसे इन्फैंटा कंस्ट्रक्शन के द्वारा 2•29 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है । उन्होंने बताया कि इस आटोमेटिक वाशिंग प्लांट द्वारा ट्रेनों की बोगियो की बाहरी साफ सफाई मिनटों में की जाएगी। साथ ही इस प्लांट में पानी की बचत करने के लिए रीसाइक्लिंग किया जाएगा। वहां से लौटने के क्रम में दूसरे एफओबी का स्काउट एंड गाइड की बच्चियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन करवाया। इसके बाद आरपीएफ के बगल में स्थित कैंटीन का निरीक्षण कर ऑनलाइन पेमेंट के बारे में जानकारी लेते हुए ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट देने के निर्देश भी दिए। वहीं एक अन्य स्टॉल पर उन्होंने यहां की स्थानीय प्रोडक्ट मखाना उपलब्ध होने की जानकारी ली। स्टॉल कर्मचारियों ने उन्हें मखाना दिखाया तो उन्होंने दुकान के आगे बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उसके बाद महाप्रबंधक ने सभी प्लेटफार्म पर लगे कोच इंडक्शन प्रणाली का उद्घाटन किया। इस प्रणाली के चालू हो जाने से यात्रियों को अपना निर्धारित कोच को चिन्हित करने में आसानी होगी। महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 10 सितम्बर 2020 को कोशी रेल महासेतु का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 1934 को आए विनाशकारी भूकंप के कारण कोशी रेल महासेतु ध्वस्त हो गया था। लगभग 87 वर्ष पश्चात अब मिथिलांचल व कोशी के बीच रेल परिचालन संभव हो सका है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री के विशेष मानरेटिग के कारण रेल विकास कार्यों में तेजी आई है। प्रधानमन्त्री द्वारा पर्याप्त राशि उपलब्ध कराया गया है। जिस कारण तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2021 के वित्तीय वर्ष में फारबिसगंज तक रेल परिचालन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नये प्रस्तावित रेल लाइन सुपौल, अररिया तथा गलगलिया तक जमीन अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है।अगले वर्ष तक रेलवे की सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी। जिसमें छोटी लाइन से बड़ी लाइन तथा निर्माणाधीन प्रस्तावित रेल लाइन भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही है। आगे आने वाले दिनों में जब सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग जाएगा तब जाकर रेलवे द्वारा सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय पर परिचालित होगी।उन्होने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने की खासियत यह है कि इस रेलखंड पर रेल परिचालन कोरोना काल में हुआ है । उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रित करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तों के साथ एवं रेल किराया में बढ़ोतरी कर रेल यात्रियों को नियंत्रित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र सहित मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in