rail-operations-to-be-resumed-at-various-railway-blocks-of-katihar-railway-division-cpro
rail-operations-to-be-resumed-at-various-railway-blocks-of-katihar-railway-division-cpro

कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ

कटिहार, 17 अप्रैल (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार रेलमंडल प्रशासन द्वारा कोरोना काल से ही बंद हुई विभिन्न रेल खंडों की ट्रेनों को पुनः स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने शनिवार हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि कटिहार-जोगबनी के बीच 26 अप्रैल से ट्रेन संख्या 75745 स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रतिदिन अप-डाउन परिचालित होगी। जबकि 27 अप्रैल से ट्रेन संख्या 75752 (डीएमयू) कटिहार-जोगबनी के बीच अप-डाउन में परिचालन शुरू होगा। वहीं इसके अतिरिक्त कटिहार जोगबनी रेलखंड में 29 अप्रैल से ट्रेन संख्या 7557 (डीएमयू) स्पेशल ट्रेन का परिचालन एनएफ रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल के रूप में शुरू किया जा रहा है। शुभानन चंदा ने बताया कि कटिहार-तेजनारायणपुर रेल खंड में आगामी 28 अप्रैल से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन शुरू होगा। जबकि कटिहार-तेलता के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 30 अप्रैल से शुरू होगा। सीमांचल के यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पुनः सिलीगुड़ी कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 26 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। इन सभी ट्रेनों में कुल 8 बोगियां होंगी। जो पहले की तरह चलने वाली ट्रेनों के समय पर ही परिचालित होगी। वही इनमें से कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव व समय में हल्का बदलाव किया गया है। इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा सिलीगुड़ी से न्यू बोंगाईगांव के बीच एक जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन प्रतिदिन आगामी 01 मई से शुरू किया जा रहा है। यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर लंबी दूरी की समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। महीनों से बंद रही साप्ताहिक ट्रेन ओखा एक्सप्रेस का भी परिचालन पुनः ओखा गुवाहाटी के बीच भाया कटिहार स्पेशल के रूप में शुरू किया जा रहा है । इस दौरान ओखा से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को एवं गुवाहाटी से प्रत्येक सोमवार को वाया कटिहार होते हुए मात्र तीन ट्रिप के लिए परिचालित होगी। जबकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आनंद विहार से जोगबनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन आज शनिवार को आनंदविहार से खुलेगी। जो कटिहार होते हुए जोगबनी तक मात्र सिंगल वे में परिचालित होगी। जबकि रविवार 18 अप्रैल को जोगबनी से एक समर स्पेशल ट्रेन कटिहार होते हुए आनंद विहार के लिए परिचालित होगी जो जोगबनी से रात्रि 08 बजे खुलकर कटिहार रात्रि 10:20 में पहुंचेगी और पुनः कटिहार से खुलकर अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी। इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा कामाख्या से डॉ. अंबेडकरनगर के बीच भी एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन भाया कटिहार शुरू किया गया है । वही रेलवे द्वारा शुरू किए गए इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन हेतु यात्रियों को कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in