raids-in-mike-mines-against-illegal-mining-of-crores-several-plants-including-blaster-seized
raids-in-mike-mines-against-illegal-mining-of-crores-several-plants-including-blaster-seized

करोड़ों के अवैध उत्खनन के विरुद्ध माइक माइन्स में छापेमारी, ब्लास्टर सहित कई संयंत्र जब्त

नवादा,12 मार्च (हि.स.)। जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली जंगल में अवस्थित माइका माइन्स में करोड़ों रुपये के अवैध उत्खनन की सूचना पर शुक्रवार को रजौली के एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर ब्लास्टर सहित कई संयंत्र जप्त किए। अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई ।आए दिन वन अधिकारी माइका माइन्स से अवैध उत्खनन को ले छापेमारी किया करते हैं । बराबर सामानों की बरामदगी हो रही है ।बावजूद अभ्रक माफिया द्वारा अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई जा रही है ।एसडीओ ने कहा कि घने जंगलों के बीच में मायका माइन्स अवस्थित रहने के कारण कार्रवाई मुश्किल तो जरूर है, पर निश्चित तौर पर एक बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगाना जरूरी है ।इन्हीं सोच के तहत छापेमारी कर बड़े पैमाने पर सामानों की बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि मायका माइंस में अवैध उत्खनन के मामले में बिहार के साथ ही झारखंड के कोडरमा, गिरिडीह इलाके के कई बड़े माफिया शामिल हैं ।जिनके विरुद्ध पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसडीओ ने बताया कि माफियाओं के भय के कारण आसपास के ग्रामीणों का भी अवैध उत्खनन कर्ताओं को उनका समर्थन प्राप्त है ।यही वजह है कि अवैध उत्खनन की गतिविधियों की व्यापक जानकारी प्रशासन तंत्र को नहीं हो पाती ।ग्रामीणों का साफ तौर पर करना है कि अवैध उत्खनन में शामिल माफिया उग्रवादियों से मिले हैं ।अगर वह सही जानकारी जिला प्रशासन को देंगे ,तो निश्चित तौर पर उग्रवादी उनकी हत्या कर देंगे ।जिस कारण सही जानकारी के अभाव में बड़ी कार्रवाई होना मुश्किल है ।बावजूद एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन रोकने को कटिबद्ध हैं। निश्चित तौर पर माफियाओं के गिरोह को ध्वस्त कर दिया जाएगा ।उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल छापेमारी में मौजूद थे ।पुलिस वालों का नेतृत्व एसडीपीओ संजय कुमार पांडे कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in