Raids conducted in half a dozen food shops
Raids conducted in half a dozen food shops

आधा दर्जन खाद्य दुकानों में की गई छापामारी

दरभंगा, (बेनीपुर),10 जनवरी (हि.स.)। जिला अधिकारी के आदेश पर क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी को देखते हुए रविवारी को अनुमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने जिला कृषि पदाधिकारी राधारमण एसडीएम विकास कुमार के साथ क्षेत्र के विभिन्न खाद बीज भंडारों पर छापामारी की।छापामारी के दौरान पांच दुकानों की जांच किया। इस दौरान पवन बीज, भंडार जगदंबा, खाद बीज भंडार ,मिथिला बीज भंडार, छापामारी का नाम सुनते ही दुकान बंद कर भाग गया वहीं क्षेत्र के माधोपुर स्थित एमएस से खुला हुआ था। जहां यूरिया खाद भरपूर मात्रा में पाया गया। लेकिन दुकान पर एक भी किसान नहीं था वही आशापुर स्थित रजी अहमद खाद बीज भंडार खुला हुआ था। खाद भरपूर मात्रा में था क्षेत्र के किसानों ने बताया कि यूरिया 360 से 370 रुपये तक बिक रही है। पोस मशीन दिखावे के लिए रखा है बेनीपुर में सबसे अधिक खाद बीज बेचने वाला विक्रेता एवं मशहूर दुकान पवन खाद बीज भंडार दुकान बंद कर भागने में सफल रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कालाबाजारी इनके द्वारा वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी नकुल प्रसाद भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in