राहुल गांधी बिना सोचे-समझे बयानबाजी बंद करें : आरके सिन्हा
राहुल गांधी बिना सोचे-समझे बयानबाजी बंद करें : आरके सिन्हा

राहुल गांधी बिना सोचे-समझे बयानबाजी बंद करें : आरके सिन्हा

बयान पढ़ने के पहले सोचना चाहिए कि कितनी खिल्ली उड़ेगी पटना, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी बिना सोचे-समझे बयानबाजी बंद करें। मुझे इस बात की हैरानी होती है कि कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी जो भी बयान देते हैं, कभी उसको पढ़कर देखते भी हैं या नहीं। सोचते तो नहीं ही होंगे, ऐसी बेतुकी बयानबाजी के पहलेI लेकिन, कम से कम उसे एक बार पढ़कर देख तो लेना ही चाहिए कि उनके गैर-जिम्मेदार सहायक ने क्या लिखकर बोलने के लिए दे दिया है। वे जो बोलने जा रहे हैं उनकी कितनी खिल्ली उड़ेगी। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया कि सुशासन बाबू का सब सुशासन फेल हो गया। कोरोना बिहार में बुरी तरह बढ़ गया। उन्होंने कहा कि पहले कोरोना बिहार में तो कम था, फिर तेजी से बढ़ा। पूर्व सांसद ने कहा, राहुल गांधी बिलकुल सही कह रहे हैं। पहले बिहार में कोरोना तो बिल्कुल नहीं था। कोरोना तो बिहार में मुंबई, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर से आया, जहां कांग्रेस का ही शासन है। हमारे बिहार के कर्मवीर लाखों प्रवासी मजदूरों को वहां से आना पड़ा। हम यह गैर जिम्मेदाराना आरोप तो नहीं लगा रहे हैं कि आपने ही षड्यंत्रपूर्वक उनको बिहार भेज दिया। लेकिन, यह बात तो जरूर है कि उनकी कांग्रेसी सरकारों ने यदि लापरवाही न की होती और हमारे कर्मवीरों की सही देखभाल की होती तो आज या भविष्य में महाराष्ट्र और पंजाब में मजदूरों की जो भी किल्लत होगी और उसका जो खामियाजा होगा उसे भुगतने से वे बच तो जरूर सकते थे। उन्होंने कहा कि अब आंकड़ों पर आयें I कोरोना का नियंत्रण किस राज्य में कैसा हो रहा है यह जानना है तो राज्य की कुल आबादी में प्रतिलाख व्यक्ति मृत्यु दर क्या है, यह पैमाना मानना चाहियेI महाराष्ट्र में कोरोना के कारण मृत्यु दर प्रति लाख आबादी पर 10 व्यक्ति का है, जबकि पंजाब में 0.94 व्यक्ति प्रति लाख और राजस्थान में 0.84 व्यक्ति प्रति लाख है और बिहार में मात्र 0.29 प्रति लाख हैI यह आंकड़ा साबित करता है कि बिहार में कोरोना पर नियंत्रण कैसा हैI हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in