questions-raised-over-vaccination-of-bjp-mla-in-muzaffarpur-cs-said-to-investigate
questions-raised-over-vaccination-of-bjp-mla-in-muzaffarpur-cs-said-to-investigate

मुज़फ़्फ़रपुर में बीजेपी विधायक के टीकाकरण पर उठ रहे सवाल,सीएस ने कही जाँच की बात

मुज़फ़्फ़रपुर,13 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पारू विधानसभा से बीजेपी कोटे से विगत चार बार से लगातार चुने जा रहे विधायक अशोक सिंह अब विवादों में घिर गए हैं। मामला करोना टीकाकरण का है, जहां जिले में सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही तस्वीरों में ये दावा किया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अशोक सिंह ने अपने घर पर ही स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर कोरोना का टीका लिया । इस फोटो को विपक्षी नेता सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जांच कराई जाएगी कि आखिर परिस्थितियां क्या बनी थी और विधायक जी ने टीकाकरण कब और कहां कराया था ।फिलहाल कुछ कह पाना बहुत जल्दबाजी होगी। अगर कुछ गलत हुआ तो उक्त कर्मी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in