purnia-commissioner39s-marathon-meeting-with-officials
purnia-commissioner39s-marathon-meeting-with-officials

पूर्णिया आयुक्त की अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक

पूर्णिया 26 फरवरी (हि.स.)।जिला प्रशासन के लिए आज निरंतर बैठकों का दौर रहा।आयुक्त राहुल रंजन महीवाल की अध्यक्षता मे विधि व्यवस्था को लेकर डीएम,पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई। इस बैठक मे आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, किशनगंज, कटिहार, अररिया के डीएम के अलावे पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज के पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।आने वाले बंगाल चुनाव को लेकर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया ।इस बैठक में मध् निषेध, के लिए लगातार अभियान चलाने एवं करोना को लेकर सावधानी बरतने तथा मास्क लगाने के लिए जाँच करते रहने का निर्देश दिया गया। आयुक्त राहुल रंजन महीवाल की अध्यक्षता मे ही प्रमंडलीय समन्वय समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार मे की गई। इस बैठक मे चारों जिला (पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया) के अपर समाहर्ता, सब रजिस्टॉर, वाणिज्य कर आयुक्त, खनन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी द्वारा बारी -बारी से सभी विभागो की समीक्षा की गई। आयुक्त ने सभी को अपने लक्ष्य पूरा को करने का निर्देश दिए । उनके द्वारा 15 मार्च के बाद आंतरिक संसाधन की एक और बैठक बुलाने का निर्देश दिए। समाहरणालय में ही सरकारी /लोकभूमि की सूची तैयार करने हेतु बैठक भी की गई ।इस बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ऋषि देव झा एवं प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे यह बैठक समाहरणालय सभागार मे की गई ।सभी सरकारी भूमि की सूची तैयार की जायगी ।कही कोई अतिक्रमण है तो उसे हटाने को कहा जायगा । सभी विभागों को अपने अपने जमीन के खाता, खेसरा प्लाट नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in