Purnia Commissioner Mahiwal takes additional charge of Kosi region
Purnia Commissioner Mahiwal takes additional charge of Kosi region

पूर्णियां के आयुक्त महिवाल ने कोसी प्रक्षेत्र का लिया अतिरिक्त प्रभार

सहरसा,09 जनवरी(हि.स.)। कोसी प्रमंडलीय आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के रूप में शनिवार को राहुल रंजन महिवाल ने पदभार संभाला। प्रमंडलीय आयुक्त के पहुँचने पर प्रमंडलीय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आयुक्त महिवाल ने कोसी उपमहानिरीक्षक,तीनों जिलें के डीएम, एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक में तीनों जिलों की अद्यतन जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने प्रेस को बताया कि पूरे प्रमंडल में साम्प्रदायिक सदभाव बरकरार रखने के लिए लोगों के आत्मविश्वास को बढाने, दो समुदायों को आपसी बातचीत व तालमेल कर उनकी समस्याओं का निराकरण प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरे समाज के विकास एवं उनके समृद्धि के लिए काम करे। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी को सफल बनाने के लिए निरंतर छापेमारी, शराब बरामदगी,पकडे गए शराब की विनिष्टीकरण, गुनाहगारों को अधिक से अधिक सजा तथा संगठित अपराध के चतुर खिलाड़ी या सरगना को पकड़ने का निर्देश दिया।आयुक्त ने कहा कि आनेवाले समय में पड़ोसी राज्य पं बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट का सख्ती से पालन किया जाय ताकि आम जनता भय मुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें। इसके लिए हर तीन महीने में बैठक कर पीड़ित को मुआवजा दिलाकर मुद्दे को सुलझाना है एवं दोषियों के खिलाफ 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिया गया है । उन्होंने महिलाओं, बच्चे एवं बच्चियों के खिलाफ अत्याचार, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, मानव व्यापार, बाल श्रम उन्मूलन के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही ।साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाने, दुर्घटना को आमंत्रित करने वाले ओवरलोडिग पर अनिवार्य रूप से रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि कोशी प्रमंडल की समस्याओं के निराकरण के लिए सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं शनिवार को समय दूंगा। मालूम हो कि श्री महिवाल महाराष्ट्र कैडर से 2005 के आइएएस हैं। जिन्हें पाँच साल के लिए बिहार में प्रतिनियुक्ति किया गया है।इससे पूर्व वे ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव बनें।तत्पश्चात पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त बनाये गये साथ ही कोशी प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in