punk-parade-organized-in-police-stations-to-maintain-social-harmony
punk-parade-organized-in-police-stations-to-maintain-social-harmony

समाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए थानों में कराया गया गुंडा पैरेड

नवादा, 27 मार्च(हि स)। होली और शब-ए-बरात को लें समाज में विधि व्यवस्था के संधारण के उद्देश्य से सभी थानों में गुंडा पैरेड कराया गया ताकि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में मदद मिल सके । नवादा के एसपी साइली धुरत ने बताया कि जिन भी लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज है । या वे किसी दंगे वह बल्वे के आरोपित हैं ।ऐसे लोगों को थाना पर बुलाकर पैरेड कराया गया ।सभी को हिदायत दी गई कि उनके इलाके में अगर कुछ भी हुआ तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।एसपी ने कहा कि गुंडा पंजी में नाम दर्ज किए गए लोगों को प्रतिदिन थानों में आकर हाजिरी लगाने के भी निर्देश दिए गए ।ऐसा नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि पर्व त्यौहार के मौके पर समाज में किसी भी बल्वे की संभावना की सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दें ।ताकि समाज में अमन कायम रखा जा सके ।एसपी ने कहा कि पुलिस हर पल आपके साथ है। हम चाहते हैं कि आप सुरक्षित व आनंदित रहे ।जिसके लिए सभी को पुलिस को सहयोग करने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in