punched-five-buses-now-fine-will-be-recovered
punched-five-buses-now-fine-will-be-recovered

पञ्च बसों को किया जप्त,अब वसुला जायेगा जुर्माना

मधेपुरा,10 फरवरी (हि.स.)।मधेपुरा में इन दिनों लगातार लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिला अधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को की गई बड़ी कार्यवाही में 5 बसों को जप्त किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कॉलेज चौक से लेकर गोमटी पुल तक लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा सभी बस मालिकों के साथ बैठक कर कॉलेज चौक से लेकर घूमटी पुल तक कहीं भी बस खड़ी नहीं करने के लिए कहा गया था लेकिन इसके बावजूद भी मनमाने तरीके से बस चालकों के द्वारा यत्र तत्र बस को खड़ी कर यात्री चढ़ाने और उतारने का काम करते हैं जिस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कॉलेज चौक से लेकर गुमटी पुल तक अवैध रूप से पार्किंग करने वाले बसों पर कार्यवाही की गई है जिसमें 5 बस को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जप्त की गई वाहनों को नियमानुसार चालान काटा जाएगा। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील भी की जा रही है की यातायात नियमों का पालन करें। इसके बावजूद भी अगर लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर जिला परिवहन विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान संचार/प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in