public-rights-students39-council-burnt-the-effigy-of-chief-minister
public-rights-students39-council-burnt-the-effigy-of-chief-minister

जन अधिकार छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री का पूतला फूंका

दरभंगा, 04 फरवरी (हि.स.)। जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा गुरुवार को के स्थानीय भोगेंद्र झा चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।जिसका नेतृत्व मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सह छात्र परिषद के कुणाल पांडे ने किया। पुतला दहन के बाद एक सभा आयोजित की गई। जिसको संबोधित करते हुए छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि बिहार सरकार आए दिन तुगलकी फरमान जारी कर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। जिसको लेकर छात्र परिषद पूरे बिहार में ऐसी सरकार का पुरजोर विरोध कर रही है। जिस प्रकार से सरकार द्वारा विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम करने पर नौकरी एवं ठेकेदारी से वंचित रखने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा लोकतांत्रिक आजादी को खत्म करने की एक साजिश है। जिसको बिहार के छात्र नौजवान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने इस हक- हुकूक की लड़ाई को जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा परिषद अंतिम सांस तक लड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in