public-awakening-to-make-assembly-siege-a-success
public-awakening-to-make-assembly-siege-a-success

विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए जनजागरण

गया, 22 मार्च (हि.स.)।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश महासचिव सह-ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने कहा है कि एक तरफ केन्द्र की गरीब, किसान व नौजवान विरोधी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाये गये तीन काला कानून से जहां पूरे देश के किसान सडक़ों पर है तो वहीं बिहार में छल-प्रपंच से सत्ता में आई सरकार के अनुकंपाई मुख्यमंत्री द्वारा विरोधियों को परेशान करने के लिये बिहार पुलिस विशेष शसस्त्र विधेयक विधानसभा में लाकर अपनी मंशा को उजागर कर दिया है। जिसका राष्ट्रीय जनता दल सड़क से सदन तक विरोध करेगी। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के रूप में विपक्ष के आगे अपनी बेबसी और लाचारी को छुपाने के लिए ये कानून लाकर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है।जिसे राष्ट्रीय जनता दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। श्री गोप ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर युवा राजद द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार,अपहरण ,बलात्कार,बेरोजगारी एवं मंहगाई के खिलाफ 23 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रखण्डों में दौरा कर बिहार के किसानों एवं नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in