provision-of-550-crores-to-provide-water-to-every-farm-tarkishore-prasad
provision-of-550-crores-to-provide-water-to-every-farm-tarkishore-prasad

हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए 550 करोड़ का प्रावधान:तारकिशोर प्रसाद

-सभी 534 प्रखंडों में 1,609 प्रशिक्षण केंद्र होंगे संचालित पटना, 22 फरवरी (हि.स.)।बिहार का आम बजट उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद विधानमंडल में शेरो शायरी के साथ शुरू की। बिहार बजट पेश करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ये बजट सर्वांगीण विकास का बजट है।हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए 550 करोड़ का का बजट प्रावधान किया गया है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हर खेत में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा।सरकारी कार्यालय में आरक्षण के अनुरूप संख्या बढ़ाई जाएगी। उच्च शिक्षा के लिए अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 534 प्रखंडों में 1,609 प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। अब तक 1004147 आवेदकों को प्रशिक्षण दिया गया है एवं 112092 आवेदक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने की योजना सुनिश्चित। राज्य के प्रत्येक राजकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। उहोंने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति के लक्ष्य के अंतर्गत युवाओं के लिए अधिक बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित। बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने और युवाओं के स्वयं उद्यमी बनने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई। हर गांव मे सोलर लाइट के लिए 150 करोड़ सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़ का बजट प्रावधान हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए 550 करोड़ का का बजट प्रावधान किया गया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 1,15,116 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी है।इसके लिए कुल स्वीकृत ऋण राशि 2,995 करोड़ है. कुल वितरित ऋण की संख्या 10,9071 एवं वितरित ऋण राशि 1,495 करोड़ रु है।उच्चतर शिक्षा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इनमें आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अत्याधुनिक मशीनों पर नई तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ-साथ 10वीं एवं 12वीं पास युवकों के लिए भी इनमें दीर्घकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। गांवों में संपर्क सड़क बनाने की योजना।इस योजना पर 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शहरी क्षेत्र में बाईपास और फ्लाई ओवर बनाये जाएंगे। इसके लिए बजट 200 में करोड़ का प्रावधान किया गया है।बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे।बजट में इसके लिए 90 करोड़ की व्यवस्था की गई। शहरों को जलजमाव से मुक्ति के लिए 450 करोड़ बिहार के सभी शहरों में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए 450 करोड़ राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए स्वच्छ गांव-समृद्धि गांव के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट के नियमित अनुरक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को मिशन मोड में रखेंगे, दिल में छेद वाले बाल मरीजों का इलाज करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in