provide-adequate-oxygen-to-kovid-infected-patients-as-per-requirement-dm
provide-adequate-oxygen-to-kovid-infected-patients-as-per-requirement-dm

कोविड संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार भरपूर आक्सिजन उपलब्ध करबाएं:डीएम

मधुबनी,25 अप्रैल, (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है।जिला प्रशासन तत्परता से कोविड बचाव व रोकथाम को नित्य मानिटरिंग कर रही है। रविवार को डीएम अमित कुमार द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर सभी अस्पतालों में पर्याप्त आक्सिजन सिलिण्डर सप्लाई करने को संबंधित एजेन्सी को सख्त निर्देश दिया गया है।आक्सिजन सिलिण्डर की भरपाई करने व कोविड संक्रमित लोगों को इसका सीधा लाभ देने को डीएम ने आदेश पारित किया है। कोविड संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार आक्सिजन उपलब्ध करबाने के लिए पर्यवेक्षण व अनुश्रवण को जिला पदाधिकारी ने समिति का गठन किया है।आक्सिजन उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए डीडीसी को इस समिति का संयोजक मनोनीत कर सतत् मानिटरिंग करने को भार सौंपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in