programs-organized-on-the-eve-of-mother-tongue-day
programs-organized-on-the-eve-of-mother-tongue-day

मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए कार्यक्रम

बेगूसराय, 20 फरवरी (हि.स.)। अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के दिनकर सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अंगिका, मैथिली, भोजपुरी और मगही में एकल गीत, समूह लोकगीत, कविता पाठ, एकल नाटक एवं संभाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत साल्वी कुमारी और रूबी कुमारी ने विद्यापति रचित मैथिली गायन से किया। इसके बाद प्रशिक्षुओं ने विभिन्न भाषा में मातृभाषा के महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि अभिव्यक्ति अपनी मातृभाषा में ज्यादा सशक्त रूप से होती है। दु:ख के समय में तो निश्चित ही मातृभाषा में ही लोग अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करते हैं। मौके पर अभिषेक, कृष्ण कुमार दिनकर सहित कई ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर प्राचार्य डाॅ. राजेश सिंह, प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. अंजली एवं प्रो. कामायनी समेत अन्य उपस्थित थे। सं हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in