production-blue-becomes-winner-in-the-departmental-tournament-of-barauni-refinery
production-blue-becomes-winner-in-the-departmental-tournament-of-barauni-refinery

बरौनी रिफाइनरी के विभागीय टूर्नामेंट में प्रोडक्शन ब्लू बना विजेता

बेगूसराय, 21 फरवरी (हि.स.)। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में विगत दो सप्ताह से जारी अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। टूर्नामेंट में प्रोडक्शन ब्लू, गोल्ड, यंग, स्टार, मेडिकल, थर्मल पावर स्टेशन, इंस्ट्रूमेंट, टी एस, मेंटनेंस, इलेक्ट्रिकल, फायर एवं लेबोरेट्री समेत 13 टीम ने भाग लिया। जिसमें से फाइनल मैच में प्रोडक्शन ब्लू की टीम ने प्रोडक्शन गोल्ड को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुए रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि खेल से कर्मचारियों के बीच ऊर्जा का संचार होता है एवं स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक होते हैं। कोरोना काल में यह आयोजन एक सुखद एहसास देता है। इससे पहले प्रोडक्शन गोल्ड के कप्तान कुमार अवस्थी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तथा 19 ओवर पांच गेंद में 104 रन बना कर टीम ऑल आउट हो गई। जिसमें देवकी ने 22, राजेश ने 19 एवं नीतीश ने 17 रन का योगदान दिया। ब्लू के गेंदवाज हरवेंद्र कुमार को चार, डी एम चंद्रा को दो तथा ओमकार, विनोद, मुकुंद एवं ललन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में खेलने उतरी प्रोडक्शन ब्लू की टीम ने 17 ओवर में ही सलामी बल्लेबाज ललन कुमार के शानदार 26, डी एम चंद्रा के 17, ओमकार के 15 एवं असीम डेका के 14 रन की बदौलत मैच जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया। ललन कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं सर्वाधिक कुल 178 रन बनाने के कारण हरेंद्र कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। डी एम चंद्रा को बेस्ट गेंदवाज एवं आर के दुबे को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in