Product and Behra police destroyed joint liquor recovered by joint raids
Product and Behra police destroyed joint liquor recovered by joint raids

उत्पाद व बिहरा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर बरामद शराब किया नष्ट

सहरसा,11जनवरी(हि.स.)।जिले में शराबबंदी के बाबजुद अन्य राज्यों से शराब तस्करी धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वही स्थानीय स्तर पर भी देशी शराब निर्माण का गोरख धंधा जोरो पर चल रहा है। लेकिन पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई है। वही गुप्त सूचना पर देशी शराब निर्माण पर भी अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने बिहरा पुलिस के सहयोग से सोमवार को कुम्हरा घाट नदी किनारे छापेमारी की गई।जहाँ अवैध चुल्हे की तीन भट्ठी में देशी शराब निर्माण का चलाया जा रहा था। मद्य निषेध निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि कुम्हरा घाट नदी किनारे अवैध रूप से भट्ठी चलाकर देशी शराब निर्माण किया जा रहा था। गुप्त सूचना पर बिहरा थाना पुलिस के सहयोग से घटनास्थल में छापेमारी की गई। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम को देखते हुए सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे। वही टीम ने निर्माण स्थल पर चल रहें तीन भट्ठी को तोड़ दिया। साथ ही 750 किलोग्राम जावा महुआ को विनिष्ट कर दिया गया। उन्होने कहा कि मामले में संलिप्त फरार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर अवर निरीक्षक मध निषेध अरूण कुमार राय, मनोज कुमार राय,सैफ होमगार्ड व उत्पाद सिपाही सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in