priyanka-parul-enhanced-the-value-of-mithila-by-getting-selected-in-bpsc
priyanka-parul-enhanced-the-value-of-mithila-by-getting-selected-in-bpsc

प्रियंका पारूल ने बीपीएससी में चयनित हो मिथिला का मान बढ़ाया

दरभंगा, 7 जून (हि.स.)। जिले के बिरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहरी गांव के निवासी पूर्व-मध्य रेल, हाजीपुर से सेवानिवृत्त वृस्थ कार्मिक अधिकारी अनिल कुमार झा एवं गृहणी सुशीला देवी की सुपुत्री प्रियंका पारूल ने 64वी बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद के लिए चयनित होकर अपने गाँव व क्षेत्र के साथ-साथ मिथिला का मान बढ़ाया है। प्रारम्भिक शिक्षा- दीक्षा ओक ग्रोव स्कूल, मंसूरी, देहरादून से प्राप्त कर इन्होंने शंकरा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। तत्पशचात दिल्ली के एक प्राइवेट संस्थान में इन्होंने नौकरी की लेकिन वहाँ जाब सेटीस्फेक्शन नहीं मिलने पर 2018 में नौकरी छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई। फिर पटना में अपने माता-पिता के साथ रहकर तैयारी करते हुए इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि से गदगद प्रियंका ने अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता-पिता की सहानुभूतिपूर्ण उत्साहवर्धन एवं गुरुजनों के समुचित मार्गदर्शन को देते हुए कहा है कि फिलहाल वो आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होनेवाली यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in