private-school-operators-are-happy-with-the-order-of-studying-up-to-class-five-children
private-school-operators-are-happy-with-the-order-of-studying-up-to-class-five-children

वर्ग पांच तक के बच्चों की पढ़ाई के आदेश से निजी स्कूलों के संचालकों में खुशी

सहरसा,28 फरवरी(हि.स.)। सोमवार से सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग प्रथम से पंचम वर्ग के बच्चों की पढ़ाई का आदेश मिलने से निजी विद्यालयों के संचालकों में एक आशा की किरण जगी है। सभी संचालक अपने अपने विद्यार्थियों को एवं अभिभावकों को स्कूल खुलने की सूचना फोन एवं अन्य साधनों से दे रहे हैं। प्राचार्य सहरसा पब्लिक स्कूल सह उपाध्यक्ष पब्लिक स्कूल वेल फेयर सोसाइटी अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि लगभग एक वर्ष बाद बच्चों के स्कूल खुलने से बच्चों एवं अभिभावकों में हर्ष है।वही कुछ अभिभावकों को सत्र के अंत में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर असमंजस भी है। विद्यालयों की ओर से अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है। विद्यालयों में कोरोना गाइड के निमित्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में मान्यता प्राप्त सीबीएसई विद्यालयों को छोड़ दे तो प्रायः निजी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक संचालित होने वाले विद्यालयों की संख्या अधिक हैं।ऐसे में सिर्फ छह, सात एवं आठ के बच्चों को 50 प्रतिशत उपस्थिति में पढ़ाया गया। अब वर्ग एक से पांच तक बच्चों को भी शामिल कर पढ़ाने से विद्यालयों को बल मिलेगा। नन्हे, मुन्ने बच्चों से भी स्कूल गुलजार होगा।सभी शिक्षकों को भी अब पढ़ाने का मौका मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in