private-coaching-operators-troubled-by-hunger-submitted-memorandum-to-sdo
private-coaching-operators-troubled-by-hunger-submitted-memorandum-to-sdo

भूखमरी से परेशान निजी कोचिंग के संचालकों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

नवादा 15 अप्रैल(हि स)। नवादा जिला प्राइवेट कोचिंग संघ के संगठन प्राइवेट इंस्टिट्यूट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ उमेश भारती, सदर नवादा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन गुरुवार को सौंपा । जिसमें शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से जिस तरह से हॉल ,मॉल कुछ नियमों के साथ चलाने की अनुमति दी गई है उसी प्रकार से कोचिंग चलाने की अनुमति दी जाए, कोचिंग संचालक आज भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं इसे देखते हुए हमें मानवीय मूल्यों के आधार पर कम से कम सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक और पुनः संध्या 4:00 से 6:00 तक संचालन की अनुमति दी जाए, कोरोना के आड़ में हजारों लाखों की संख्या में कोचिंग संचालकों को आर्थिक रुप से लगातार कमजोर नहीं किया जा सकता जिससे उनके परिवार के सामने जीवन का संकट उत्पन्न हो जाए सरकार या तो संवेदनशील मुद्दे को समझते हुए कोचिंग चलाने की अनुमति दें या जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर रहे संचालकों को आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करें, कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जो हमारे दृष्टि में है लेकिन इस कदर हमारे मन में है जो भूख को प्रभावित नहीं कर पा रहा अतः इस को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट कोचिंग को लघु उद्योग का दर्जा दिया जाए और इसके लिए आर्थिक पैकेज मुहैया कराया जाए सहित कई मांगे रखी है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष नितेश कपूर, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता उत्पल भारद्वाज ,सचिव के एन सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ रघुनंदन प्रसाद, वरीय शिक्षक अभय राणा इत्यादि उपस्थित रहे। निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षकों ने मांगे नहीं माने जाने पर करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन की चेतावनी दी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in