Principal Secretary investigated Nawada Ganga water emergence project, instructed that
Principal Secretary investigated Nawada Ganga water emergence project, instructed that

नवादा गंगाजल उद्भव परियोजना की प्रधान सचिव ने की जांच, दिए कि निर्देश

नवादा, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष वर्मा, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने नवादा जिले मोटनाज़े गंगाजल उदभव परियोजना की कार्य प्रगति की जांच कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए ।मौके पर नवादा के डीएम यशपाल मीणा व एसपी धूरत साइली सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ।जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि जल्द से जल्द इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा ।ताकि बिहार के मुख्यमंत्री का नवादा जिले में भी गंगा उद्भव जल परियोजना का सपना साकार हो सके ।उन्होंने कहा कि इस कदर के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का काम शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। नवादा के डीएम यशपाल मीणा ने पटना से आए अधिकारियों को कार्य की प्रगति की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in