principal-magistrate-of-juvenile-justice-council-inquired-about-juvenile-detention-in-mandal-prison
principal-magistrate-of-juvenile-justice-council-inquired-about-juvenile-detention-in-mandal-prison

किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने मंडल कारा में बंद किशोर की ली जानकारी

सहरसा,30 जनवरी(हि.स.)। किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार एवं सदस्य अरविंद कुमार झा ने शनिवार को मंडल कारा का दौरा किया। किशोर न्याय परिषद द्वारा मंडल कारा में 40 ऐसे किशोरों को चिन्हित किया।जिनमें कई के उम्र 18 वर्ष से कम हो सकते हैं और उनका वाद किशोर न्याय परिषद में चलाया जा सकता है। ऐसे किशोरों के नाम, पता एवं किस विद्यालय में पढ़ते हैं की जानकारी ली गई। एक मामले ऐसे भी आए जिसमें एक व्यक्ति को हत्या के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा सजा दी गई है । अब उनका मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। लेकिन किशोर न्याय परिषद को यह जानकारी पाकर आश्चर्य हुआ कि घटना के समय उक्त व्यक्ति किशोर था। उनके चल रहे सत्र वाद के दौरान किशोर होने का दावा नहीं किया गया। अब किशोर न्याय परिषद उपलब्ध कराए गए विद्यालय के स्थानांतरण प्रमाण पत्र का अवलोकन कर रही है। किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने कहा कि परिषद उम्र की जांच संबंधित विद्यालय से करवाएगी । मामला सर्वोच्च न्यायालय में है इसलिए इस मामले में नियमानुकूल अनुरोध करने का प्रयास किया जाएगा। विजिट के दौरान चार ऐसे मामले आए जिसमें इंटर के छात्रों की परीक्षा 1 फरवरी से है और संबंधित दो न्यायालय में छात्रोंं को परीक्षा देने की अनुमति हेतु आवेदन दाखिल नहीं हो पाया। इसमें दो मामले किशोर न्याय परिषद में चल रहे थे। जिन्हें परीक्षा देने की अनुमति आज दे दी गई। जबकि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां चल रहे मामले में परीक्षा के अनुमति हेतु परीक्षा के प्रवेश पत्र के साथ आवेदन दिलवाया जा रहा है। विजिट के दौरान दो-तीन किशोरों ने खुजली होने और मंडल कारा में इसकी दवा नहीं उपलब्ध कराने की भी बात किशोर न्याय परिषद के समक्ष रखी। लेकिन जेल अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने तत्क्षण कंपाउंडर को बुलाकर दवा उपलब्ध कराने और नहीं रहने पर बाहर से खरीद कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। करीब 40 किशोरों के उम्र निर्धारण के लिए उनके अभिभावकों से संपर्क करने एवं विद्यालय से जन्म संबंधी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए अभिभावकों ,पारा लीगल स्वयंसेवकों एवं बाल संरक्षण इकाई के कर्मियों द्वारा पहल की जाएगी। मौके पर विधि परामर्शी रंजीत कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार मिश्र भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in