presentation-of-gaya-sewerage-treatment-plant-to-cm
presentation-of-gaya-sewerage-treatment-plant-to-cm

गया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण

सीवरेज समस्या के निराकरण को लेकर सरकार गंभीर: उप मुख्यमंत्री पटना, 01 अप्रैल (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने गया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष गुरुवार को प्रस्तुतिकरण दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर तेजी से काम किया जाए। साथ ही यह भी अध्ययन कराया जाए कि ट्रीटेड पानी का सदुपयोग सिंचाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में हो सके ताकि लोग पानी का उपयोग करें, उसे बर्बाद न करें। भू-जल स्तर को बनाए रखना और जल संरक्षण अति आवश्यक है। प्रस्तुतीकरण के पश्चात बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोगों को जल जमाव एवं सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग ने गया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर प्रस्तुतीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य शहरों के लिए योजनाबद्ध तरीके से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर काम शुरू होगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रीटेड पानी का सदुपयोग सिंचाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर तरीके से किया जा सके। बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in