preparations-completed-for-republic-day-celebrations-in-bhojpur
preparations-completed-for-republic-day-celebrations-in-bhojpur

भोजपुर में गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी

आरा,25 जनवरी(हि. स)।भारत की आजादी के ढाई साल बाद लागू हुए देश के संविधान के ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाने की तैयारी को लेकर भोजपुर जिले के सरकारी, गैर सरकारी, स्वयं सेवी और राजनैतिक सामाजिक संस्थानों व संगठनों सहित जिले के नागरिकों में उफान है। जिला के मुख्य समारोह स्थल आरा के रमना मैदान में 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन लगे रहे। जिले के स्कूल,कॉलेजो में भी गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है। टेंट,पंडाल,शामियाने,माइक और कुर्सियों को सजाने के सिलसिला दिन भर जारी रहा।आरा सदर अस्पताल,प्रखण्ड कार्यालय,शिक्षा विभाग सहित सभी सरकारी कार्यालयों को गणतन्त्र दिवस समारोह के लिए आकर्षक बनाया गया है। इस बार का गणतन्त्र दिवस समारोह कई मामलों में बदला बदला नजर आएगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी,मास्क और सेनेटाइजर का ध्यान रखना पड़ेगा।गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना को ले जारी किए गए गाइडलाइन का पालन भी 72 वें गणतन्त्र दिवस के दौरान होगा। इस बार समारोह में भारी भीड़ नही होगी और सीमित संख्या के साथ गणतन्त्र दिवस समारोह पर भारतीय तिरंगा फहराए जाएंगे। कोरोना को मात देकर भारत इस गणतन्त्र दिवस के ठीक पहले वैक्सीन का अविष्कार कर दुनिया को अपनी आत्मनिर्भरता का संदेश दे चुका है। ऐसे में 72 वां गणतन्त्र दिवस समारोह जोश,जुनून,उम्मीद और उत्साह के माहौल में मनाया जाएगा।चारो तरफ गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर उत्साह और उमंग का वातावरण कायम है।जिले के विद्यालयों में नौवें और दसवें वर्ग के छात्र ही गणतन्त्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।कोरोना के कारण फिलहाल अनलॉक आठ में सिर्फ नौवें और दसवें वर्ग के छात्रों को ही विद्यालय में निर्धारित शर्तो के साथ आने जाने की अनुमति दी गई है। गणतन्त्र दिवस के एकदिन पूर्व आरा,जगदीशपुर,बिहियां,पीरो, बड़हरा,सरैयां,गड़हनी, कोइलवर आदि बाजारों में भारतीय तिरंगा झंडा की खूब खरीद बिक्री हो रही है।पूरा बाजार भारतीय झंडे से पटा हुआ है। गणतन्त्र दिवस समारोह को भव्य और यादगार बनाने में सभी देशभक्ति की भावना के साथ जुट गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in