preparations-begin-for-the-student-union-elections-in-veer-kunwar-singh-university-ara-elections-will-be-held-in-march
preparations-begin-for-the-student-union-elections-in-veer-kunwar-singh-university-ara-elections-will-be-held-in-march

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू,मार्च में होगा चुनाव

आरा,12 जनवरी(हि. स)।वैश्विक महामारी कोविड-19 को ले बाधित हुए छात्र संघ चुनाव को शुरू कराने के लिए अब वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने प्रयास तेज कर दिए हैं। विवि प्रशासन ने मार्च में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। विवि सूत्रों ने बताया कि स्नातक खण्ड तीन की उत्तरपुस्तकाओ की जांच का कार्य अंतिम दौर में है और पार्ट तीन के स्नातक के रिजल्ट प्रकाशित करने और फिर तुरन्त पीजी के नामांकन का कार्य पूरा होते ही छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे। विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो.के के सिंह ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श शुरू कर दिया है। डीन कार्यालय ने छात्र संघ चुनाव की फाइलें खोल दी है और चुनाव को लेकर युध्दस्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद तिवारी ने कहा कि दो वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नही हुए हैं।पिछले साल अप्रैल माह में ही छात्र संघ के चुनाव कराए जाने थे कि इसी बीच कोरोना ने चुनाव पर पानी फेर दिया और लॉक डाउन के कारण पूरी रणनीति धरी की धरी रह गई। अब हर हाल में मार्च में छात्र संघ के चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विवि में छात्रो के बीच लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करने की दिशा में उनके स्तर से आदेश दे दिए गए हैं और इसकी तैयारियां अब युध्दस्तर पर शुरू कर दी गई है। बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने कई बार अपनी तरफ से आवाज उठाई है और गत दिनों सीनेट की बैठक के घेराव की भी चेतावनी दी थी।हालांकि सीनेट की बैठक ऑनलाइन हो जाने से छात्र संगठनों को छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर सीनेट की बैठक का घेराव और हो हंगामा करने का मौका नही मिला लेकिन उनकी तरफ से छात्र संघ चुनाव की लगातार मांग उठाई जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in