prayer-meeting-held-swami-keshavanand-baba-passed-away
prayer-meeting-held-swami-keshavanand-baba-passed-away

सन्तमत के प्रचारक स्वामी केशवानन्द बाबा का निधन, प्रार्थना सभा आयोजित

नवादा 28 अप्रैल (हि स)। नवादा जिले के सीतामढ़ी थाने के गंगाबारा गांव निवासी संतमत के प्रचारक यदुनंदन किशोर उर्फ स्वामी केशवानंद बाबा का बुधवार को निधन हो गया ।निधन के समाचार सुनते ही संतमत नवादा के साथ ही महर्षि संतसेवी ध्यान योग आश्रम रोह प्रखंड के धनामा में प्रार्थना सभा का आयोजन कोरोना नियमो के अनुसार स्वामी शांतानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कर गुरुदेव महर्षि मेंही जी महाराज से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। नवादा जिले में यदुनंदन किशोर उर्फ केसवानंद बाबा ने 1960 के दशक से ही संतमत के प्रचार में अहम भूमिका निभाई ।जब नवादा जिले में संतमत के सत्संगीओं की संख्या काफी कम थी। संतमत के सत्संगी कृष्ण कुमार वर्मा, रविंदर कुमार ने बताया कि केसवानंद बाबा जिले के चंद सत्संग में से एक हैं। जिन्होंने नवादा जिले के साथ ही संपूर्ण बिहार झारखंड में संतमत के प्रचार प्रसार में आम भूमिका निभाई ।संतमत के तत्कालीन आचार्य स्वामी संतसेवी जी महाराज ने उन्हें पूर्ण सनयस्थ जीवन की दीक्षा देते हुए गेरुआ वस्त्र प्रदान किया ।तब से वे वैराग्य का जीवन जी रहे थे। काफी उम्र बढ़ जाने के बाद वे अपने पुत्र के पास पटना में रह रहे थे । जहां उनका निधन हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in