Postal services always ready to protect public sentiments: Anil
Postal services always ready to protect public sentiments: Anil

सदा जनभावनाओं की रक्षा को तत्पर रही डाक सेवाये:अनिल

नवादा 14 जनवरी (हि स)। मकर सक्रांति के अवसर पर गुरुवार को नवादा डाकघर ने कई योजनाओं की शुरुआत की गई। बिहार के चीफ पीएमजी अनिल कुमार ने मुख्य डाकघर में आयोजित समारोह में योजनाओं की शुरुआत की। पोस्टमास्टर जनरल ने सुकन्या समृद्धि योजना ,बेटियों को सबल बनाने, माताओं एवं बहनों को समाज में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए 1 दिन का विशेष काउंटर का आवाहन किया है। जिसमें नवादा के तमाम डाकघर और तमाम डाकिया लोगों के घर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के विषय में उनको जानकारी और बुकलेट दिया ताकि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ हर घर की बेटियों को मिल सके ।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ।कैसे यह कराया जा सकता है। लोगों को इसके विषय में बताया और जागरूक किया ।साथ ही साथ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों को भी सलाम किया। उनका अभिनंदन किया । कहा कि हमारे समाज को ऐसा मानना है कि मकर सक्रांति के उपलक्ष में जिले के तमाम डाकघरों में गंगोत्री एवं ऋषिकेश का गंगा जल रखने को कहा ।क्योंकि इस दिन गंगा जल का एक महत्वपूर्ण स्थान है। मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था। यही वजह है कि इस दिन 'गंगा' नदी में स्नान करने का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है ।भारतीय डाक विभाग ने लोगों तक ऋषिकेश और गंगोत्री का गंगाजल पहुंचा कर समाज को एवं सामाजिक मान्यताओं को पूरा करने का कोशिश कर रहा है। डाक विभाग हर क्षेत्रों में अपनी सभी योजनाओं को लेकर कटिबद्ध है कि कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए।कैसे लोगों की सेवा की जाए। यही भारत सरकार एवं भारतीय डाक विभाग का लक्ष्य है। डाकघर के कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि गंगाजल का विशेष काउंटर का आयोजन किया जाए । किसी भी लोगों को कोई कष्ट ना हो। डाकघरों में तो तिलकुट भी बेचा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in