postal-department-started-competition-to-link-letter-writing
postal-department-started-competition-to-link-letter-writing

पत्र लेखन से जोड़ने को डाक विभाग ने शुरू की प्रतियोगिता

बेगूसराय, 27 मार्च (हि.स.)। लोगों को पत्र लेखन से जोड़ने के लिए डाक विभाग पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जा रहा है। सर्किल स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तीन-तीन विजेता को पांंच से लेकर 50 हजार तक का इनाम एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ एंट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक जीतने का मौका मिलेगा। पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया डाक विभाग देश के सभी राज्यों के युवाओं के लिए यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू)-2021 की ओर से अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसमें अपनों को एक पत्र लिखकर ढेर सारे पुरस्कार जीतने का मौका है। 15 वर्ष आयु का कोई भी बच्चा परिवार के किसी सदस्य को कोविड-19 के अनुभवों के संबंध में पत्र लिखकर पांच अप्रैल तक भेज सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोविड-19 के निजी अनुभवों को परिवार के किसी सदस्य को संबोधित करते हुए अंग्रेजी, हिन्दी या फिर संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हिन्दी, मैथिली, उर्दू समेत 22 भाषाओं में से किसी में आठ सौ शब्द सीमा तक लिखित होनी चाहिए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गुम हो रही पत्र लेखन परंपरा की जीवंतता को बनाये रखना तथा वर्तमान युवा पीढ़ी की भावनाओं को कलम के माध्यम से सही दिशा देते हुए उन्हें अपनों के और करीब लाना है। पत्र लेखन प्रतियोगिता में सर्किल एवं राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 25 हजार, द्वितीय विजेता को दस हजार, तृतीय विजेता को पांच हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हजार, द्वितीय विजेता को 25 हजार, तृतीय विजेता को दस हजार रुपया और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागी पत्र लिखकर अपने नजदीकी डाकघर से स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री द्वारा 'सहायक निदेशक-॥ कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, मेघदूत भवन (तीसरी मंजिल) बिहार सर्किल, जी.पी.ओ. कैंपस, पटना-800001' पर भेजना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in