डाक विभाग समुद्रीमार्ग से पहुंचाएगा राखी,  25 जुलाई तक करें पोस्ट
डाक विभाग समुद्रीमार्ग से पहुंचाएगा राखी, 25 जुलाई तक करें पोस्ट

डाक विभाग समुद्रीमार्ग से पहुंचाएगा राखी, 25 जुलाई तक करें पोस्ट

पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। कोरोनाकाल में डाक विभाग की ओर से एक अच्छी पहल की गई है। भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने राखियां पहुँचाना अभी से शुरू कर दिया है। विभाग ने कोरोना के कारण रेल और बसें बंद रहने के कारण ऐसा किया है। दरअसल कोरोना की वजह से फिलहाल परिवहन सेवा बंद है और ग्रामीण इलाकों में ई-कॉमर्स कंपनियों की पहुंच नहीं है। ऐसे में बहनें घर से दूर रहने वाले भाइयों के लिए डाक से राखियां भेज रही हैं, ताकि भाइयों तक राखियां जल्द से जल्द पहुंच जाएँ । इसको देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। पटना बांकीपुर डाकघर के वरीय डाक अध्यक्ष अमित झा ने बताया कि डाक विभाग इस साल ट्रेन का परिचालन बंद होने की वजह से राखियों की डिलीवरी गाड़ियों से करवा रहा है। पूरे बिहार से लेकर दिल्ली और कोलकाता तक राखियां सड़क मार्ग से भेजी जा रही हैं। कई लोग राखियां विदेश भेज रहे हैं लेकिन, हम मात्र 35 देशों के लिए ही राखी ले रहे हैं। इनमें आस्ट्रेलिया और कनाडा प्रमुख हैं। हवाई सुविधा बाधित रहने के कारण पहली बार समुद्री रास्तों से राखियों को विदेश भेजने का प्रबंध किया गया है। इसी कारण डाक विभाग ने देश के अंदर के लिए 28 जुलाई और विदेशों के लिए 25 जुलाई तक राखियां भेजने का लोगों से आग्रह किया है। ताकि समय पर राखी पहुंचाई जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in