छिनतई के लेकर पुलिस सतर्क, सादे लिबास में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

police-vigilant-about-plucking-policemen-will-be-posted-in-plain-veneer
police-vigilant-about-plucking-policemen-will-be-posted-in-plain-veneer

समस्तीपुर, 04 मार्च (हि.स.)।जिले में एक के बाद एक हो रही छिनतई की घटना को कम करने के लिए दलसिंहसराय पुलिस सतर्क है।डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने छिनतई की घटना को लेकर दलसिंहसराय थाने के पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क करते हुए स्पेशल टीम का गठन किया। डीएसपी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह टीम सादे लिबास में बैंकों के बाहर तैनात रहेगी। बैंकों के आसपास बिना काम के घूम रहे संदिग्धों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि दलसिंहसराय सहित आसपास के क्षेत्रों में झपट्टा मार गिरोह के सदस्य पिछले कुछ महीनों से किराये के मकान में रहकर दलसिंहसराय सहित आसपास के क्षेत्रों में घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने मकान मालिकों से आग्रह किया कि मकान किराया पर लगाने से पहले किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं ताकि आपके साथ आपका शहर सुरक्षित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ/हिमांशु शेखर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in