police-destroyed-cropped-poppy-crop-worth-crores
police-destroyed-cropped-poppy-crop-worth-crores

करोड़ों रुपये की अफीम के फसल को पुलिस ने किया नष्ट

जमुई,10 फरवरी(हि.स.)।जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगी पंचायत के खूंटीटांड़ जंगल में चकाई पुलिस ने वृहत पैमाने पर अवैध तरीके से की जा रही अफीम की खेती को बुधवार को नष्ट किया।इस संबंध में सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोंगी पंचायत के खूंटीटांड़ जंगल स्थित अमैठाटांड़ एवं पथरिया गांव के बीच करीब 2.5 एकड़ में अफीम की खेती अवैध तरीके से की जा रही है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चकाई पुलिस के साथ एक टीम गठित कर उक्त गांव पहुंच कर अफीम की फसल पर ट्रैक्टर से हल चलाकर नष्ट किया गया।जांच की जा रही है कौन-कौन इस खेती में शामिल हैं। सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।हालांकि इस तरह के गतिविधि में नक्सलियों का हाथ भी हो सकता है। नष्ट किये गए अफीम के फसल की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in