police-administration-chants-amidst-closed-call-from-opponents
police-administration-chants-amidst-closed-call-from-opponents

विरोधियों के बंद आह्वान के बीच पुलिस प्रशासन चहुंओर मुस्तैद

मधुबनी,10अप्रैल (हि.स.)।जिला में शनिवार महागठबंधन द्वारा बंद की आह्वान पर पुलिस प्रशासन सर्वत्र सजग रहा। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों अमन -चयन बहाल के लिए शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था। जिला के बेनीपट्टी बाजार व मुख्यालय सहित मोहम्मदपुर गांव के आसपास यहां प्रशासन सतर्क दिखा। दंगा नियंत्रक फोर्स को सभी जगह लगाया गया । शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर पुलिस प्रशासन चहलकदमी करते हुए देखे गए।सुबह बेनीपट्टी के थानाअध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा पुलिस जवान के दस्ता को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। इसी बीच आरक्षी अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने बेनीपट्टी थाना सहित जिले के अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में भी पुलिस बल को सतर्क रहने की आदेेश दिया। सभी जगहों पर स्थिति को पूर्णतः नियंत्रण में रखने की नसीहत दिया गया । कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर गांव में शुक्रवार को कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से मामले को तत्काल नियंत्रण में कर लिया गया। बेनीपट्टी बाजार में तथा मोहम्मदपुर के इर्द-गिर्द के गांव में पुलिस बल टाटा 407 पर तैनात होकर दस्त लगाई है।इधर खजौली थानान्तर्गत जगह-जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा।फुलपरास थानान्तर्गत एनएच-57 व इलाके के विभिन्न चौक चौराहा पर थाानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुुस्तैदी बरती गई। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in