pocklain-collided-with-janaki-express-engine-failure---traffic-stalled
pocklain-collided-with-janaki-express-engine-failure---traffic-stalled

जानकी एक्सप्रेस से टकराया पोकलेन, इंजन फेल-यातायात ठप

बेगूसराय, 06 मार्च (हि.स.)। बिहार में समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के रोसड़ा एवं नया नगर स्टेशन के बीच शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। रेल फाटक पार करने के दौरान एक पोकलेन (जेसीबी) मशीन 05284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस से टकरा गई। इस हादसे में जहां पोकलेन क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, ट्रेन का इंजन सीज कर जाने से रेलखंड पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। समस्तीपुर-खगड़िया-सहरसा रेलखंड की सभी ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है। पोकलेन चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं तथा इंजीनियरिंग विभाग की टीम इंजन को दुरुस्त कर यातायात शुरू करवाने के प्रयास में लगी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को 05284 जयनगर से मनिहारी जाने वाली ट्रेन रोसड़ा स्टेशन से आगे बढ़ी थी। इसी दौरान मब्बी हाल्ट एवं नयानगर स्टेशन के बीच पुल संख्या 11 के समीप एक पोकलेन मशीन खुले हुए रेलवे गुमटी से पास कर रहा था। ट्रेन को नजदीक आता देख चालक ने बचने का प्रयास किया। लेकिन तब तक ट्रेन का इंजन पोकलेन से टकरा गया। मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी जहां घटना के कारणों की जांच की बात कह रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो गेटमैन की तैनाती के बावजूद यह गुमटी हमेशा खुला ही रहता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in