pm-modi39s-parliamentary-constituency-varanasi-to-aurangabad-is-the-country39s-worst-road-chedi-paswan
pm-modi39s-parliamentary-constituency-varanasi-to-aurangabad-is-the-country39s-worst-road-chedi-paswan

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से औरंगाबाद तक देश की सबसे बदतर सड़कः छेदी पासवान

पटना, 28 जनवरी (हि.स.)। भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री छेदी पासवान ने कहा कि जितनी बदतर स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से औरंगाबाद तक की सड़कों की है, इससे बदतर स्थिति पूरे देश की किसी भी सड़क की नहीं होगी। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ) और सोमा आइसोलेक्स की मिलीभगत से खुलेआम एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग)-2 पर ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन लगातार हो रहा है। इस वजह से यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत कैमूर पहुंचे भाजपा सांसद छेदी पासवान ने समाहरणालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये गंभीर आरोप एनएचएआई और सोमा आइसोलेक्स पर गंभीर लगाये। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनएच-2 प्रमुख सड़क मार्ग में से एक है। इसके बाबजूद वाराणसी से औरंगाबाद तक यह काफी जर्जर स्थिति है। हालांकि इसे लेकर एनएचएआई के पदाधिकारियों से बात की गई है। उन्होंने स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in