plenty-of-programs-on-yoga-day-resonate-in-the-district-39do-yoga-stay-healthy39
plenty-of-programs-on-yoga-day-resonate-in-the-district-39do-yoga-stay-healthy39

योग दिवस पर कार्यक्रम का भरमार,जिला में गुंज उठा 'करें योग रहें निरोग'

मधुबानी, 21 जून, (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण चौपाल पर सोमवार को योग दिवस के अवसर शिविरों में लोगों भारी संख्या में भाग लिया। विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं स्वयंसेवी संगठन के माध्यम से योग शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।राष्ट्रीय स्वयं सेवक के साखा संचालक डॉ कमल कान्त झा ने कहा कि विश्व वांग्मय में आज योग के माध्यम से भारत गुरु की एहसास हो रहा है। कारण योग दिवस के माध्यम से सभी राष्ट्र अपने यहां लोगों को शारीरिक स्वच्छता- स्वस्थ्यता व आत्मविश्वास बढाने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगासन की परंपरागत व्यवहारिकता भारतीय सभ्यता संस्कृति की देन है।स्थानीय काली मंदिर के मुख्य पुजारी पं नरेश ठाकुर ने कहा कि त्रेता कालीन युग में भगवान रामचंद्र जी व हनुमानजी सहित भगवान के सहचरों द्वारा योग के माध्यम से निरोग रहने की चर्चा ग्रन्थों में हैं।योगाभ्यास नियमित किया जाना चाहिए। योग शिविर आयोजित कर भाजपा विधान पार्षद सुमन महासेठ ने कहा कि योगासन से स्वास्थ्य कुशल पूर्वक रहने की कई दृष्टांत धार्मिक पुस्तकों में मिलती है।शिक्षाविद अजित आजाद ने कहा कि द्वापर कालीन समाज में भगवान कृष्ण द्वारा पतंजलि योग के माध्यम से सुबह 3 बजे उठकर अपने सखाओं के साथ योग करने की चर्चाएं यहां की धार्मिक ग्रंथ में देखने को मिलती है । भाजपा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर के नेतृत्व में बृहद योगासन शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।योग शिविर में आरएसएस के सदस्यों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।अवसर पर विधान पार्षद ठाकुर ने बताया कि 'करें योग, रहें निरोग' विश्व स्तर पर आज भारत द्वारा परोसा गया।सभी जगह योगासन से आमजनो की स्वस्थता व कुशलक्षेम प्रभावित हो रहा है। जिला भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष शंकर झा के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित हुआ। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित किया गया।अवसर पर बिस्फी विधायक बचौल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग का आयोजन विश्व स्तर पर करने की व्यवस्था की गई। योगासन की मान्यता सभी जगह मिली है। योग की महत्वपूर्ण फलाफल विदेशों में स्वीकार्य है।भारत के लिए गौरव का विषय है। भाजपा विधायक ने कहा कि आज समाज के लोगों के खान-पान रहन-सहन उठना बैठना सब कुछ बदल रहा है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रहे हैं ।भारत के संपूर्ण स्वच्छता अभियान के साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की जो व्यवस्था यहां की गई है। यह भाजपा नीत सरकार की सराहनीय कदम है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in