plastic-made-life-difficult-by-polluting-the-environment-mayor
plastic-made-life-difficult-by-polluting-the-environment-mayor

प्लास्टिक ने पर्यावरण को प्रदूषित कर जीवन को कष्टकर बनायाः महापौर

घर-घर से प्लास्टिक संग्रहण के लिए वार्ड नंबर- 23 से एक अभियान की शुरुआत पटना, 23 फरवरी (हि.स.)। वन ड्रीम-पटना क्लीन कार्यक्रम के अंतर्गत पटना नगर निगम और यूएनडीपी के सहयोग से मंगलवार को निदान संस्था ने घर-घर से प्लास्टिक संग्रहण के लिए वार्ड नंबर- 23 से एक अभियान की शुरुआत की। महापौर सीता साहू ने उदघाटन के अवसर पर कहा कि प्लास्टिक ने हमारे जीवन को बहुत ही सुगम और आसान किया है, लेकिन नहीं सड़ने-गलने और जलाने पर जहरीली गैस उत्पन्न करने के कारण इसने हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ ही जीवन को अत्यंत कष्टकारी बना दिया है। इसके निराकरण के प्रयास मे पटना नगर निगम, कोका–कोला और यूएनडीपी के सहयोग से निदान संस्था ने गर्दनीबाग में प्लास्टिक पुनः चक्रण उपक्रम, “स्वच्छता केंद्र” की स्थापना की है। निदान के कार्यक्रम प्रबन्धक श्याम शंकर दीपक ने कहा कि शहरवासी, सम्मानित नागरिकगण, प्रतिष्ठान, संस्था सहित अन्य को इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप प्लास्टिक के कूड़े (पॉलिथीन, बोतल, बैग, पैकिंग सामग्री, टूटी कुर्सी इत्यादि) को संग्रहीत कर घर में ही रखें। निदान के सफाई साथी प्रत्येक रविवार को हर घर से इसे संग्रहित करेंगे और स्वच्छता केंद्र ले जाकर इसका पुनः चक्रण किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रभा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, नगर प्रबंधक कंचन कुमारी और यूएनडीपी अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in