गया में पिंडदान पर नहीं लगेगी रोक, नियमानुसार होगा कर्मकांड

गया में पिंडदान पर नहीं लगेगी रोक, नियमानुसार होगा कर्मकांड
गया में पिंडदान पर नहीं लगेगी रोक, नियमानुसार होगा कर्मकांड

पटना,15 जुलाई (हि .स.) बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है मगर गया में पिंडदान के कर्मकांड पर रोक नहीं लगाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सचिव गजाधर पाठक ने कहा कि राज्य स्तर पर लॉकडाउन की घोषणा हुई है, लेकिन जिला प्रशासन से मंदिर को बंद रखने का कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि गया में पिंडदान का कर्मकांड सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होता रहेगा। तीर्थयात्री जो आ गए हैं, उन्हें पिंडदान करवा कर वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि अधिकतर तीर्थयात्री अपने निजी वाहन से आए हैं ।वापसी के समय जिला प्रशासन से उन्हें पास की व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि वे अपने घर लौट सकें। हिन्दुस्थान समाचार /मुरली /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in