phed-department-alert-on-heat-knock-dispatch-chapakal-repair-team
phed-department-alert-on-heat-knock-dispatch-chapakal-repair-team

गर्मी की दस्तक पर पीएचईडी विभाग अलर्ट, भेजे गये चापाकल मरम्मती दल

बिहारशरीफ 28 फरवरी (हि स)। गर्मी के दस्तक के साथ ही पीएचईडी विभाग अर्ल्ट हो गया है। नागरिकों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या न हो। इस दिशा में विभाग ने पहल शुरू कर दी है. शनिवार को समाहरणालय से चाचापकल मरम्मति दल को रवाना किया गया। डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। दल बीस प्रखंडों में भ्रमण कर चापाकल मरम्मति कार्य करेंगे। प्रखंडों में जाने वाले कर्मियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। जिससे नागरिक खराब चापाकल की सूचना दे सकेंगे। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ई. रामाशंकर सिंह ने बताया कि जिले के लगभग सभी इलाकों में 100% चापाकल की व्यवस्था की गई है। गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली के कारण पानी सप्लाई में दिक्कत होती है। उस वक्त लोगों को चापाकल की जरूरत पड़ती है।इसीलिए प्रखंड स्तर पर पंचायत के जितने भी चापाकल है।उसे चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से मरम्मति दल को रहुई, बिहारशरीफ, चंडी, नगरनौसा, अस्थावां, सिलाव समेत सभी 20 प्रखण्ड में भेजा जा रहा है। उन्होंने उन्होंने बताया कि सर्वे के अनुसार सभी प्रखंडों के जितने भी खराब चापाकल है। उसे 15 अप्रैल तक ठीक करके चालू करने का निर्देश सरकार ने दिया है। आंकड़ो के अनुसार अभी हिलसा अनुमंडल में खराब चापाकल की संख्या 8 हजार 910 है। जिसमें से 1012 का सर्वे हुआ है। इसी तरह बिहारशरीफ अनुमंडल में 14 हजार 360 चापाकल जिसमें 1365 का सर्वे हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in