पूर्वी चम्पारण के फेनहारा पताही ढाका में बाढ़ , एनडीआरएफ तत्पर
पूर्वी चम्पारण के फेनहारा पताही ढाका में बाढ़ , एनडीआरएफ तत्पर

पूर्वी चम्पारण के फेनहारा पताही ढाका में बाढ़ , एनडीआरएफ तत्पर

मोतिहारी, 13 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी चम्पारण जिले में इन दोनों कोरोना के प्रकोप से लोग काफी त्रस्त है, तो प्रकृति भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। एक तरफ दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है ,वहीं दूसरी तरफ जिले में भारी बारिश के कारण व नेपाल से छोड़े गये पानी के चलते नदियों का जल स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसके कारण अब किसानों को अन्दर ही अन्दर मायूसी छाने लगी है। फेनहारा, पताही, ढाका प्रखंड में बाढ़ का पानी अब नदी- नालों व खेतों को भर कर गांवों की ओर बढ़ने लगा है। इन प्रखड़ोंं की कई सड़कों के ऊपर से अब पानी का तेज बहाव होने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि बचाव और राहत के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैंं।एनडीआरएफ की टीम को भी हाई अलर्ट मोड में रखा गया है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा भी जिले के सभी प्रखड़ोंं का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने परिवार के किसी सदस्य को नदी नालों के पास न जाने दें। पिछले साल भी जिला प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां की गई थींं लेकिन जिले मेंं कई जगहों पर बांध टूटने से काफी क्षति हुई थी। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ था। इस वर्ष तो किसानों ने देश में लगे लॉक डाउन व कोरोना की मार से दबे होने के वावजूद किसी तरह खेती की है। कुछ किसानों ने तो धान की रोपाई कुछ दिन पहले की है और कुछ की अभी बाकी है। ऐसे में बाढ़ के कारण किसानों की फसल का नुकसान हुआ तो उनका सपना चूर हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in