people-started-growing-as-soon-as-the-vaccination-started-above-45-years
people-started-growing-as-soon-as-the-vaccination-started-above-45-years

45 वर्ष से ऊपर का टीकाकरण शुरू होते ही उमड़ने लगे लोग

पूर्णिया, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रूपौली प्रखंड में कोरोना के टीके लगने में तेजी आ गयी है। अबतक पूरे प्रखंड में 10,331 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। यहां पूरे प्रखंड में 600 टीके लगाने के लक्ष्य हैं। लगभग दो दर्जन जगहों पर टीके लग रहे हैं। गुरूवार को 600 के लक्ष्य के पास पहुंचते हुए, 559 लोगों ने टीके लिये। इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर रंजीत चौधरी ने बताया कि पूरे प्रखंड में लगातार स्वास्थ्य केंद्रों आदि में टीके लगाए जा रहे हैं। लोग टीका लेने पहुंच रहे हैं। यह टीकाकरण लगातार चलता रहेगा। मौके पर टीकापट्टी के आंगनबाडी केंद्र में टीका लेने पहूंचे पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी ने टीका लेते हुए कहा कि लोगों को सारे भ्रम तोडकर टीका लेना चाहिए, यह सबके हित की बात है। इतना ही नहीं जिस प्रकार कोरोना फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है, इस परिस्थिति में सबका फर्ज बनता है कि सभी लोग इसके प्रति सतर्कता बरतें, ताकि इसपर काबू पाया जा सके। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जरूर टीका लगवाएं। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in