दोहरे चरित्र के लोगों ने तिरंगे को किया अपमानित, शर्म नहीं आई खालिस्तानियों को : अभाविप

people-of-double-character-insulted-tricolor-khalistanis-were-not-ashamed-abvp
people-of-double-character-insulted-tricolor-khalistanis-were-not-ashamed-abvp

बेगूसराय, 28 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के नाम पर दिल्ली एवं इसके आसपास के इलाके में तिरंगे का अपमान और धार्मिक झंडे को लाल किले पर फहराने की घटना के खिलाफ गुरुवार को बेगूसराय में आक्रोश मार्च निकाला। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि जिस राष्ट्रीय ध्वज को प्राप्त करने के लिए लाखों लोगों ने अपनी जान की आहुति दी, उसे अपमानित करते हुए खालिस्तानीयों को थोड़ी भी शर्म नहीं आई। किसानों के वेश में आंदोलन में भारत विरोधी तत्व घुसे हुए हैं, जिसने गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय ध्वज को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया और सफल हुए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि तीन सौ वर्षों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप हमने इस राष्ट्रीय ध्वज को प्राप्त किया। राष्ट्रध्वज के गर्व को ऊंचा रखने के लिए लाखों भारतीयों ने अपना सर कटा दिया, लेकिन इसे झुकने नहीं दिया। अब अन्नदाताओं के नाम पर वामपंथी एवं कांग्रेसी अराजक तत्वों ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे को फेंक कर धार्मिक झंडे को लगाने का कार्य किया, जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है। विद्यार्थी परिषद सरकार से यह मांग करती है कि इस देश विरोधी हरकत के लिए अराजक तत्व को कठोर से कठोर सजा दे, ताकि राष्ट्र की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करने वाले किसी भी राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान दोबारा नहीं हो। राजदीप गुप्ता, नगर सह मंत्री अंशु कुमार एवं कमल कुमार ने कहा कि आज देश को कुछ लोगों की वजह से शर्मसार होना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की राष्ट्रवादी सरकार को नीचा दिखाने का गलत प्रयास करके योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत जैसे अराजक तत्वों ने भारत को अपमानित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in