विधिवेत्ता पवन कुमार दीक्षित के निधन पर शोक की लहर
विधिवेत्ता पवन कुमार दीक्षित के निधन पर शोक की लहर

विधिवेत्ता पवन कुमार दीक्षित के निधन पर शोक की लहर

नवादा ,28 जुलाई (हि.स.)। नवादा जिले के बड़े विधिवेत्ता व शिक्षाविद पंडित पवन कुमार दीक्षित का मंगलवार को तड़के उनके पैतृक आवास पार नवादा बुंदेलखंड में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सहित समाज के हर वर्ग के लोगों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । शारीरिक तौर पर स्वस्थ दिखने वाले पवन कुमार दीक्षित 86 वर्ष के थे । सत्येंद्र नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय में प्राचार्य के पद पर लंबे समय तक काम करने के बाद उन्होंने नवादा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के रूप में काम किया जहां 10 वर्षों के लिए उन्हें लोक अभियोजक भी बनाया गया था ।अपनी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के कारण पवन कुमार दीक्षित जिले में अमिट छाप छोड़ गए । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in