पटना पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर एक शख्स से वसूले 5 हजार
पटना पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर एक शख्स से वसूले 5 हजार

पटना पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर एक शख्स से वसूले 5 हजार

पटना, 30 जुलाई (हि स)। कोराना संक्रमण के बीच भी पटना पुलिस का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ लोग कोरोना के भय के साए में जी रहे हैं तो दूसरी तरफ आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है। वहीं पटना पुलिस अपनी जेब भरने के लिए किसी हद तक उतरने को अमादा है। पटना के मसौढ़ी थाना इलाके में मास्क नहीं लगाने पर एक पुलिस वाले ने एक शख्स से पांच हजार रुपया वसूल लिया। शख्स का कहना है कि उस पुलिस वाले ने 10 हजार की मांग की थी लेकिन बाद में वो 5 हजार पर मान गया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि पुलिस वाले ने कोई रसीद भी नहीं दी। पीड़ित शख्स ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की जिसके बाद मामले को बढ़ता देख पुलिस वाले ने पैसा वापस तो कर दिया। मगर सोचने वाली बात ये है कि ऐसे ही पुलिसकर्मी पूरी वर्दी को बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in