पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि कोरोना संक्रमित
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि कोरोना संक्रमित

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि कोरोना संक्रमित

पटना, 01 अगस्त (हि.स.) । पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कुमार रवि की आरटी पीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को गले में दर्द और बुखार है। जिसके बाद डीएम ने अपना कोरोना जांच करवाया था। अब आरटी पीसीआर जांच की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें डीएम कुमार रवि को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले डीएम कुमार रवि की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और तीसरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल पटना के डीएम कुमार रवि होम आइसोलेशन में हैं और अगले 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे। बता दें कि बीते महीने डीएम कुमार रवि ने 70 कर्मियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। इस टेस्ट में डीएम कुमार रवि की गोपनीय शाखा और दूसरे विभाग के नौ कर्मी और पांच सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 70 लोगों की हुई कोरोना जांच में कुल 14 लोग संक्रमित पाए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in