टिड्‌डी दल को लेकर पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में हाई अलर्ट
टिड्‌डी दल को लेकर पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में हाई अलर्ट

टिड्‌डी दल को लेकर पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में हाई अलर्ट

पटना,03 जुलाई (हि.स.) । टिड्डियों के आक्रमण से बचाव के लिए बिहार के पटना सहित दरभंगा, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पटना जिले में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को कृषि विभाग के सभी अफसरों व कर्मियों को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार की संयुक्त टीम गठित की गयी है। यह टीम टिड्डी दलों के आगमन की दशा में तत्काल अपने प्रखंडों के लिए प्राधिकृत अग्निशमन वाहन के साथ आक्रमण स्थल पर कीटनाशकों का छिड़काव करेंगे । टिड्डियों के आक्रमण की रोकथाम और प्रखंड स्तरीय टिड्डी बचाव दल से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कृषि विभाग ने 48 घंटे के अंदर सभी टिड्डियों को मार गिराने का आदेश जिलों को दिया है। इसके प्रभारी पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी बनाये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार /मुरली /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in