patients-living-in-home-isolation-are-getting-medicine-kit-follow-up-on-asha-anm
patients-living-in-home-isolation-are-getting-medicine-kit-follow-up-on-asha-anm

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मिल रही है दवा किट, आशा-एएनएम कर रही फॉलोअप

छपरा, 05 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण पॉजिटिव मिले कई मरीजों को अब होम आइसोलेशन भेजा जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है।मेडिकल किट में दो मास्क व विटामिन की गोली सहित कुल 5 गोलियां दी जा रही है।यही दवा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों को इलाज के दौरान दी जाती है। एएनएम और आशा कार्यकर्ता मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लें रही है और जरूरत पड़ने पर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर जाकर उनका उपचार भी करती है। सिविल सर्जन डॉ जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से कर रहे है। मरीजों का हालचाल जानने के बाद चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों का मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। इसके साथ माइक्रोकंटेनमेंट जोन में नियमों का कड़ाई से अनपालन कराएं। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वह संक्रमित होने के बाद भी घर के बाहर घूम रहे हैं। यदि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में नहीं रह रहे हैं, तो उन के माध्यम से संक्रमण अन्य व्यक्तियों में फैलने की प्रबल संभावना है।उन्होंने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं , उनके घर का भ्रमण स्वयं करने एवं उनके होम आइसोलेशन का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in