कोरोना संकट में चुनाव तैयारी पर पप्पू यादव ने साधा निशाना
कोरोना संकट में चुनाव तैयारी पर पप्पू यादव ने साधा निशाना

कोरोना संकट में चुनाव तैयारी पर पप्पू यादव ने साधा निशाना

खगड़िया, 21 जुलाई (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को यहाँ जाप कार्यालय में कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है। बिहार में चुनाव कराकर फिर से जाति पार्टी के नाम पर सत्ता में कैसे आया जाय इसी जुगत में दोनों सरकारें लगी हुई हैं। चुनाव के कारण बिहार सरकार ने कोरोना जाँच बन्द कर दी ताकि पोजिटिव केस पता नहीं चल सके और चुनाव करा सकें। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर मे कोरोना पोजिटिव केस निकल गया ,उनकी भतीजी और कई गार्ड संक्रमित हो गए एवं बीजेपी कार्यालय में अनेक लोग संक्रमित हो गए तब फिर इनको कोरोना जाँच करने की सूझी । खगड़िया जिले के एक प्रसिद्ध कवि और शिक्षक को ईवीएम जांच के दौरान ही कोरोना हो गया। उनकी मौत भी एकांतवास में हो गई फिर भी सरकार जिद पर अड़ी है। पूर्व सांसद ने कोरोना से निपटने में शिथिलता का आरोप नीतीश कुमार की सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि खगड़िया सहित बिहार के अनेक जिलों में अभी हजारों लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं । कई बाँध टूट गए हैं। लोग घर से बेघर हो गए हैं । सत्ता और विपक्ष के कोई विधायक और सांसद उनका हाल जानने तक नहीं गए हैं। उनको लगता है कि वे जाति और पार्टी के बल पर पुनः जीत ही जायेंगे तो क्या जरूरी है अभी परेशानी मोल लेने की । उन्होंने कहा कि इस बार जनता सबक सिखायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अजिताभ/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in