पप्पू यादव ने पूछा, सुशील मोदी से क्यों नहीं हुई पूछताछ
पप्पू यादव ने पूछा, सुशील मोदी से क्यों नहीं हुई पूछताछ

पप्पू यादव ने पूछा, सुशील मोदी से क्यों नहीं हुई पूछताछ

कहा, पैसों की लेनदेन में मोदी का रिश्तेदारों से हुआ है झगड़ा पटना, 29 जून (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक पार्टियाँ मुद्दे लपकने में जुट चुकी है। बिहार में चुनावी सुगबुगाहट शुरू होते ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच ब्लेमगेम का खेल भी शुरू हो गया है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए सवाल किया है कि अभी तक सुशील मोदी से पूछताछ क्यों नहीं की गई है? जाप प्रमुख पप्पू यादव ने सृजन घोटाला लेकर बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने यह एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि सृजन घोटाला में अभी तक सीबीआई ने सरकार से और सुशील कुमार मोदी से पूछताछ नहीं की है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के टूटने का सबसे बड़ा कारण यही था कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में नहीं आते तो सृजन घोटाले में फंस जाते। इसके साथ ही पप्पू यादव ने बाकायदा रिपोर्ट दिखाते हुए कहा सुशील कुमार मोदी और उनकी बहन रेखा मोदी के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था क्योंकि रेखा मोदी को घोटाले का ज्यादा पैसा मिला है। ऐसे में सुशील मोदी जो बार-बार यह कहते हैं कि लालू प्रसाद के बेटे-बेटी सभी घोटाले वाले हैं और अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड नहीं देते हैं, तो ठीक उसी प्रकार रेखा मोदी, उनकी बेटी यानी कि सुशील कुमार मोदी के रिश्तेदार भी घोटालेबाज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in